Site icon Monday Morning News Network

नंबर पूछकर खाते से उड़ाए पचास हजार

मानवेंद्र नाथ बनर्जी

दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर के डेविड मोड़ के समीप पीएनटी कॉलोनी निवासी, बीएसएनएल सेवानिवृत्त कर्मी मानवेंद्र नाथ बनर्जी के एटीएम से बदमाशों द्वारा पचास हजार नगदी गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर मानवेंद्र नाथ बनर्जी शिकायत दर्ज कराने के लिए बैंक एवं थाना का चक्कर काट रहे है। उल्लेखनीय है कि मानवेंद्र नाथ बनर्जी बीएसएनएल कर्मी थे, वह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके है।

सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कार्यालय में उनका अकाउंट है। रविवार की दोपहर मानवेंद्र बनर्जी छत पर काम कर रहे थे, उसी दौरान उनके मोबाइल पर अपरिचित व्यक्ति का फोन आया। फोन उनकी पत्नी ने उठाया। व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए एटीएम का वैलिडिटी जाँच के लिए 11 डिजिट का नंबर मांगा। उस दौरान पत्नी ने मोबाइल मानवेंद्र बनर्जी को दे दिया। मानवेंद्र बनर्जी को व्यक्ति ने फिर एटीएम वैलिडिटी की जाँच करने की बात करते हुए एटीएम के पीछे 7 डिजिट का नंबर की मांग की।

मानवेंद्र बनर्जी अपरिचित व्यक्ति की बातो के झांसे में आकर एटीएम का नंबर उन्हें दे दिया। मानवेंद्र बनर्जी ने बताया कि पीन नंबर देने के 1 मिनट के भीतर ही तीन बार में मेरे अकाउंट से 50 हजार रुपये की निकासी हो गई। निकासी हुए रुपए का मैसेज मेरे मोबाइल पर आ गया। खाता से रुपया गायब हो जाने से मैं आश्चर्यचकित हो गया।

फौरन एसबीआई के नजदीकी शाखा कार्यालय से संपर्क किया। शाखा प्रबंधक ने सारी बातें सुनकर फिलहाल मेरे खाता के नंबर को ब्लॉक कर दिया एवं थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही। दुर्गापुर थाना में जाने के बाद पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम से जुड़ा मामला आसनसोल में दर्ज कराया जाता है। रुपया गायब हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2018 by Durgapur Correspondent