Site icon Monday Morning News Network

बांजिमारी कोलियरी भागवत कथा का दूसरा दिन , भक्तों की भीड़

हवन कराते काशी से आए ब्राह्मण मंडली

सालानपुर। हम सूर्य को देखे या ना देखे, हम उसके प्रकाश में हैं। वायु को पहचाने या न पहचाने हम उसका प्रयोग कर रहे हैं। इसी प्रकार हम माने अथवा ना माने हम निरंतर भगवान की कृपा की छाया में है। यही परम सत्य है। उक्त वाणी बंजेमारी कोलियरी प्रांगण में आयोजित 108 शतचंडी महायज्ञ एवं महा भागवत कथा के दौरान पूज्य उज्जवल शांडिल्य जी महाराज ने कही उनके कथा की गुंजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

भगवत कथा के दूसरे दिन भारी संख्या में आसपास के महिला व पुरुष की भीड़ उमर पड़ी थी। वहीं काशी से आए आचार्य पंडित बासुकीनाथ पांडे ने अपने 16 ब्राह्मण मंडली द्वारा प्रथम पंचांग पूजन, माँ चंडी पूजन, मंडप प्रवेश, अग्नि ज्वलित किया। वहीं आयोजन के दूसरे दिन माँ दुर्गा तथा काली शंकर ,विष्णु पूर्ण अवतार प्रतिमा अनावरण एवं मंडप उद्घाटन ईसीएल जीएमपीआईआर डॉक्टर हरेंद्र किशोर तथा टीएस टू डीपी राजेश त्रिवेदी ने किया जहाँ उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही समाज में सकारात्मक सोच एवं धार्मिक सद्भावना की उत्पत्ति होती है।

आयोजक दल के कुंजबिहारी तिवारी सीबी मिश्रा राजेश भुइयाँ एवं श्रवण कुमार ने कहा कि आज श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया साथ ही पूरे बंजेमारी कोलियरी को सजाया गया है। एवं लगातार 7 दिनों तक मेले का भी आयोजन किया गया है दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तों के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है मौके पर समाजसेवी यूपी चौधरी, शशि पांडे, धनंजय सिंह, शेषनाथ गिरी, समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 13th, 2019 by Guljar Khan