Site icon Monday Morning News Network

11 वर्ष में बंजेमारी कोलयरी से 90 लाख टन कोयला का होगा उत्पादन- डीटी

सालानपुर। सालानपुर एरिया को कोल उत्पादन में मिनी रत्न की शिखर पर पहुँचने के लिए ईसीएल सालानपुर एरिया परिवार निरंतर प्रयास कर रही है। उक्त बातें बुधवार को बंजेमारी कोलयरी में नई प्रोजेक्ट उदघाटन के दौरान डीटी (पी एंड पी/ओपी), ईसीएल श्री जय प्रकाश गुप्ता ने कही उन्होंने कहा कि 11 वर्षो में बंजेमारी से ईसीएल 90 लाख टन कोयला का उत्पादन करेगी, आज उसका सुभारम्भ किया जा रहा है, कोयला उत्पादन के लिए डेको कंपनी को दो वर्षों के लिए ठेका दिया गया है, जिन्हें दो वर्षों में 1 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा पहली बार ईसीएल में ब्लास्टिंग फ्री कोयला ओपन कास्ट खनन किया जाएगा, जिसके लिए वाईब्रो रीबर मसीन (वर्टिकल रिपर मशीन) का इस्तेमाल किया जा रहा है, यदि यह परीक्षण सफल रही तो ईसीएल के अन्य प्रोजेक्ट में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। वही मौके पर उपस्थित सालानपुर एरिया महाप्रबंधक वाईपीके सिंह ने कहा इस प्रोजेक्ट से 44 लाख ओबी निकाला जाएगा, सालानपुर एरिया से जी-7 और जी-8 ग्रेड का कोयला उत्पादन होता है, उन्होंने कहा जल्द ही प्रोजेक्ट को वृहद रूप देने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, पूरे प्रोजेक्ट को पर्यावरण के अनुकूल संचालित किया जाएगा जिससे प्रदूषण नियंत्रण रहे एवं आस पास के लोगों को नुकसान ना हो, जिसके लिए पहलीबार ईसीएल में ब्लास्टिंग फ्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौके पर विनय सहगल जीएम ऑपरेशनल, मदन मोहन कुमार एजेंट बंजेमारी, जेपी सिंह एजेंट गौरंगडीह, एम के मिश्रा एम(पीसीडी), श्यामल चक्रवर्ती एपीएम, प्रभात कुमार मैनेजर डाबर कोलयरी, श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव, शशि भूषण पांडेय, असीम नाग, धनञ्जय सिंह,डेको प्रबंधक राज कुमार पांडेय समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: नवम्बर 30th, 2022 by Guljar Khan