Site icon Monday Morning News Network

शेख हसीना के कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो को निमंत्रण नहीं

वक्तव्य रखते भाजयुमो नेता

नियामतपुर -नियामतपुर मोड़ में गुरुवार की देर शंध्या कुल्टी भाजपा युवा मोर्चा के बेनर तले बँगलादेश की प्रधानमंत्री का आसनसोल आगमन को लेकर सांसद बाबुल सुप्रियो को निमंत्रण पत्र नहीं देने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ नुक्कड़ सभा किया गया. साथ ही सांसद बाबुल और सुप्रियो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 4 साल के काम काज जनता को बताया गया. जिसमें काफी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर युवा मोर्चा के जिला सचिव संतोष वर्मा के साथ बिनोद सिंह, डॉ. इबरार अहमद ने कहा कि हाल ही में त्रिपुरा, झारखण्ड, कर्नाटक में चुनाव हुई, किन्तु कही भी किसी की ह्त्या कि खबर नहीं सुनने को मिला. लेकिन पश्चिम बंगाल में 15 से 20 लोगों के मरने की खबर सभी न्यूज माध्यमो पर देखने व सुनने को मिला, इसका मतलब है पश्चिम बंगाल में खुले आम लोगों की ह्त्या कर सत्ता का जोर के दम पर चुनाव जीता जा रहा है. जिससे चुनाव आयोग के जित की घोषणा किये बिना तृणमूल वालों ने जीत की खुशी मनाई. इससे साफ़ पता चल रहा है कि यहाँ लोकतंत्र समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा 25 तारीख को आसनसोल  स्थित नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय में बँगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आ रही है, जिसमें आसनसोल के संसद को निमंत्रण पत्र नहीं दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से संतोष वर्मा, डॉ० इबरार अहमद, बिनोद सिंह सोलंकी, कंचन सिन्हा, रवि सिंह, तनुजा सिन्हा, रेखा गुप्ता, बाबन यादव, प्रकाश रजक समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: मई 25th, 2018 by News Desk