बाराबनी । बांग्ला फिल्म अभिनेत्री एवं बीरभूम से तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने रविवार को बाराबनी बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस उम्मीदवार विधान उपाध्याय के समर्थन में बाराबनी के गिरमिट मोड़ से गौरांगडीह कांटा पहाड़ी तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान भरी संख्या में समर्थकों ने बाइक रैली के साथ रोड शो में भाग लिया।
सताब्दी रॉय ने क्षेत्र के लोगों से तृणमूल कॉंग्रेस को वोट दे कर तृणमूल कॉंग्रेस प्रत्याशी विधान उपाध्याय को भारी मतों से विजय बनाने की की अपील की जहाँ उन्होंने कहाराज्य का और क्षेत्र का विकास तृणमूल कॉंग्रेस ने किया है और आगे भी करेगी। दीदी ने सभी के लिए विकास किया है जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनायें शामिल है । इस दौरान बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह सहित पंचायत सदस्य एवं भारी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित रहे ।
Last updated: अप्रैल 18th, 2021 by