Site icon Monday Morning News Network

असम हत्याकांड के विरोध में तृणमूल ने निकाली मोमबत्ती जुलूस

जुलुश निकालते एम्आईसी

असम के तिनसुकिया जिले में बांगला भाषी 5 लोगों को गोली मारकर हत्या के बाद से ही पश्चिम बंगाल में उबाल है. घटना के खिलाफ तृणमूल में बेहद गुस्सा है. इसी को लेकर टीएमसी ने विक्षोभ जुलूस रानीगंज तृणमूल पार्टी कार्यालय बुजीर बांध से निकाल कर पूरे रानीगंज शहर की परिक्रमा की. सभी हाथों में मोमबत्ती लिए हुए थे.

मारे गए लोगों को मोबत्ति जलाकर श्रद्धांजलि दी. एम्आईसी दिवेन्दु भगत ने कहा कि भाजपा हटाओ देश बचाओ का स्लोगन देते हुए तृणमूल नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी पार्टी सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहती है, भाजपा जैसी पार्टी हिंदू की हत्या कर हिंदू प्रेम का नारा दे रही है.

लोगों को तो एक वक्त का खाना नहीं दे सकती मगर बातें करती है अच्छे दिन लाने की. भाजपा बंगाल में जिस रथ को चलाने का सपना देख रही है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहे तो रथ क्या उसकी रस्सी ,चक्का कुछ भी हिल नहीं पाएगा.

Last updated: नवम्बर 3rd, 2018 by Raniganj correspondent