Site icon Monday Morning News Network

बंगध्वनी यात्रा आदिवासी बहुल गाँव मधुडंगा से प्रखण्ड अध्यक्ष की नेतृत्व में शुरू

पांडेश्वर। बंगध्वनी यात्रा के तहत प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में मंगलवार को आदिवासी बहुल गाँव मधुडंगा से निकाला गया ।

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पहले मधुडंगा धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि यह गाँव आदिवासी गाँव है में इस गाँव में सोनपुर बाज़ारी परियोजना के विस्तार को लेकर आया था और आज फिर आया हूँ बंगध्वनी यात्रा के साथ ममता बनर्जी की कार्य का रिपोर्ट कार्ड दिखाने के लिये आया हूँ, आपलोग के चलते ही 10 वर्ष पूर्व लाल शासन को उखाड़कर ममता बनर्जी को राइटस बिल्डिंग भेजा गया था और इन दस वर्षों के कार्यकाल में आपलोगों को माँ माटी मानुष की सरकार ने बहुत कुछ दिया है ,सबुजसाथि ,पेंशन ,राशन ,घर ,समेत सभी कुछ ममता बनर्जी ने दिया है और आपलोग को फिर से आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को सत्ता सौंपना है और हिंसा की राजनीति करने वाले को सबक सिखाना है ।

इस अवसर ओर जिला नेता प्रदीप चक्रवर्ती, शांति रुईदास, नबोग्राम पंचायत प्रधान सविता बागदी, बहुला प्रधान बिरबहादुर सिंह , समिति विभागाध्यक्ष किरीट मुखर्जी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent