Site icon Monday Morning News Network

भू-धंसान को लेकर प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ बैठक

डीवीसी बंगाल पाड़ा में भू-धंसान की घटना को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामादर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पांडेश्वर क्षेत्र के एजीएम एके सेनगुप्ता, सर्वेयर आशीष चक्रवर्ती, विधायक के प्रतिनिधि गोपीनाथ नाग, थाना प्रभारी मनोरजंन मंडल, केन्द्रा पंचायत सदस्य लुकमान अंसारी, समिति विभागाध्यक्ष सन्तोष पासवान समेत बंगाल पाड़ा के निवासी उपस्थित थे। बैठक में बंगाल पाड़ा के लोगों का जल्द से जल्द पुनर्वासन करने और यहाँ से हटाने की दिशा में कार्य करने की चर्चा हुई।

बीडीओ ने कहा कि अपने स्तर से सरकारी कार्यवाही के लिये प्रशासन को पत्र लिखने के साथ ईसीएल प्रबंधन से पुनर्वासन करने की दिशा में त्वरित करवाई के लिये प्रयास होगा। एजीएम ने कहा कि पुनर्वासन इतने दिनों में क्यो नहीं हुआ और प्रबंधन को क्या करना होगा, वह सब होगा। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक का आदेश है कि डीवीसी बंगाल पाड़ा को जल्दी से जल्दी पुनर्वासन करने की दिशा में ईसीएल प्रबंधन को करवाई तेज करने के लिये दबाव बनाया जायेगा।

थाना प्रभारी ने भी डीवीसी बंगाल पाड़ा जैसा भू-धसान इलाका के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिये कहा। बंगाल पाड़ा के प्रदीप चक्रवर्ती ने कहा कि हमलोग वर्ष 1997 से पुनर्वासन को लेकर लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन अभी तक कुछ हुआ। अधिकारी और प्रशासन आते है धंसान में मिट्टी भरते है फिर सब चुप हो जाते है। भू-धंसान इलाका चिन्हित भी हुआ, हमलोगों को परिचय पत्र भी मिला, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent