Site icon Monday Morning News Network

गर्मी में भी ठंडी का एहसास दिलाएगा, बंगाल का ये जैकेट

एसी जैकेट (फ़ाइल फोटो)

अब गरीबों को भी गर्मी से राहत

आसनसोल -आखिर गर्मी का असर हरेक पर दीखता है और इससे बचने के उपाय सभी करते है. जो सक्षम वर्ग के लोग होते है वे महंगे उपकरणों कूलर, एसी आदि का उपयोग कर के खुद को तपिश भरी गर्मी से बचाए रखते है और राहत  महसूस करते है. लेकिन अधिकांश ऐसे लोग है जिनके बस से बाहर की बातें होती है ए०सी० और कूलर जैसे महंगे एवं शीतलता प्रदान करने वाले उपकरण. इन्हीं वर्ग को ध्यान में रखकर पश्चिम बंगाल के हुगली के प्रोफेसर ने एयर कंडीशन (ए०सी०) शर्ट की इजाद किये है. ये सुनकर सिर्फ आप ही नहीं हमसभी हैरत महसूस कर रहे है. यह कैसे हो सकता है?

जिसे पहनने के बाद आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा

इसे संभव किया है प्रोफेसर रूपम घोष ने. इस बंगाल की सख्सियत ने शरीर को शीतलता प्रदान करने के लिए नायब कमीज तैयार की है. जिसे पहनने के बाद आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा. उनकी इस खोज को विश्व स्तरीय मान्यता मिली चुकी है, इतना ही नहीं उन्हें सम्मानित करने के लिए आगामी 25 जुलाई 2018 को होने वाले स्टीम समिट में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आमंत्रित भी किया गया है. गौरतलब है कि प्रोफेसर घोष द्वारा एक जैकेट का अविष्कार किया गया है, जिसे पहनकर हम-आप तो क्या कोई किसान भी खेतो में कार्य के दौरान ठंढक फिल करेगा और ट्रैफिक पुलिस के जवान तपती गर्मी में भी ख़ुशी-ख़ुशी वाहनों को नियमानुसार इशारे देते रहेंगे.

तीन छोटे-छोटे पंखे लगे है

प्रोफेसर के अनुसार दो हजार रुपये मूल्य के उक्त जैकेट के अंदर तीन छोटे-छोटे पंखे लगे है, जो बैटरी से संचालित होते है. जैकेट के अंदर की तरफ सामने में दो और पीछे की तरफ एक पंखा लगा है. सामने वाले पंखे से शरीर की गर्मी बाहर होगी और पीछे वाले पंखा द्वारा बबल सिस्टम की तरह कार्य करके आपको शीतलता प्रदान करेगा. इसके साथ एक सोलर सिस्टम वाली टोपी भी शामिल है और इसी से बैटरी चार्ज होती रहेगी. सबसे मजेदार बात यह है कि आप इसे धो भी सकते है.

Last updated: जून 12th, 2018 by News Desk