Site icon Monday Morning News Network

बांदना त्यौहार के उपलक्ष्य पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

दोमुहानी हाई स्कूल स्थित मैदान में राज्य सरकार की पहल पर आदिवासियों की बांदना त्यौहार के उपलक्ष्य पर 3 दिवसीय आदिवासी मेला को आयोजन किया। अनुष्ठान का उद्घाटन आसनसोल महकमा शासक प्रलय रॉय चौधरी, बराबानी विधायक विधान उपाध्याय ,एवं बाराबनी ब्लॉक अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बाराबनी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुरजीत घोष तथा बाराबनी जिला परिषद असित सिंह की अगुवाई में आयोजित इस मेला में आदिवासियों को सरकारी लाभ समेत योजना सबंधी जानकारी हेतु जिसमें मुख्य रूप से जाती प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, लोक अदालत, स्वास्थ्य शिविर, एसएचजी, कृषि, आदि का दर्जनों स्टॉल लगाई गई है।

आदिवासी मेले के पहले दिन अदिवासी महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़, फुटबाल आदि प्रतियोगिता में आसपास के बुधरैबेरा, भागा धौरा, काशी डांगा, गोपाल बांध, सिधाबारी समेत विभिन्न गाँव की महिलाओं ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन अदिवासी पुरुषो के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही अदिवासी नृत्य, पुरुलिया छाऊ नृत्य समेत सरकार द्वारा आदिवासी नृत्य उत्थान के लिए भी कलाकारों को मानदेय दिया गया। साथ ही दो दर्जन लोगों को वृद्धा पेंसन समेत छात्रों को स्कॉलरशिप कार्ड, किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड समेत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया।

मौके पर बाराबनी जिला परिषद असित सिंह, वन एवं भूमि के विभागाध्यक्ष पूजा मंडी, पंचायत समिति सभापति माला बाउरी, बाराबनी थाना इंचार्ज अजय कुमार मण्डल, पानुरिया उप-प्रधान विश्वजीत सिंह, दोमुहानी प्रधान रूमा सिंह, उप-प्रधान बब्लू हासदा, सिंटू कुमार भुईया, श्यामलाल सोरेन, सुनील सोरेन, होपेन टुडू समेत अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।

Last updated: जनवरी 15th, 2019 by kajal Mitra