Site icon Monday Morning News Network

कृषि कानून के विरोध में बंद का धनबाद में मिलाजुला असर

धनबाद। धनबाद में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। भारत बंद का समर्थन झामुमो, कॉंग्रेस, राजद और वामपंथी संगठनों सहित ट्रेड यूनियन ने समर्थन किया था। झामुमों व संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने राजगंज में जीटी रोड को जाम कर दिया , यहाँ झामुमों के बाघमारा में भी जेएमएम नेताओं ने राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम किया । गोविंदपुर में भी एनएच-19 को जाम कर दिया।

जाम के कारण एनएच पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्कूल बस और एम्बुलेंस भी जाम में फंसे थें। हालांकिं कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुरक्षित रास्ता दे कर जाने दिया। कृषि कानून के विरोध में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। सड़क जाम को मुक्त कराने को लेकर कई जगह पुलिस और बंद समर्थकों में तीखी बहस भी हुई। भारत बंद का धनबाद शहर के अंदर ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा। यहाँ जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में लोग सड़क पर उतरे ।

रणधीर वर्मा चौक पर यातायात सामान्य रहा। पुलिस सभी जगह मुस्तैद दिखी। इधर कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष बजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कॉंग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतर अपना विरोध जताया । बंद समर्थक व किसान संगठनों का कहना है कि यह बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by Arun Kumar