गंदगी देख बिफरे डीवीसी परियोजना प्रमुख,कहा नहीं सुधरे तो पिकनिक पर लगेगा प्रतिबंध
मैथन डैम के विभिन्न क्षेत्रों में नव वर्ष पर हो रही पिकनिक स्थल का डीवीसी मैथन परियोजना प्रमुख टीएन दत्ता ने दल बल के साथ शुक्रवार को दौरा किया। जहाँ उन्होंने मैथन थर्ड डाइक समेत फायरिंग रेंज क्षेत्र में गंदगी का अंबार देखकर सालानपुर ब्लॉक अधिकारियों पर जम कर बिफरे साथ ही कहा कि यदि गंदगी का यही हाल रहा तो डैम के तट पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा,
साथ ही थर्ड डाइक पहुँचने वाली रास्तों को काट दिया जाएगा। मौके पर पहुँचे डीवीसी उपमहाप्रबंधक (प्रशासनिक) एपी सिंह ने कहा कि पिकनिक के पूर्व साझा बैठक में लिया गया निर्णय पर बंगाल क्षेत्र के अधिकारी गंभीरता से पालन नहीं कर रहे है। जिससे क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लग चुका है, बरसात में पूरी गंदगी डैम में चली जायेगी।
निरीक्षण कर रहे डीवीसी अधिकारियों ने बीएमए स्टील द्वारा थर्ड डाइक में किया गया वाटर रिजर्वर के लिए गड्ढे को तत्काल बंद करने का आदेश दिया। साथ ही मैथन टूरिस्ट लॉज द्वारा डैम के किनारे पर बाउंड्री वाल हेतु खोदा गया नींव को अवैध बताते हुए अधिकारियों ने तत्काल टूरिस्ट लॉज को नोटिस भेजने का आदेश दिया ।
साथ ही निर्माण कार्य पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की बात कही। मौके पर परियोजना सुरक्षा अधिकारी सह भू संपदा अधिकारी जनार्दन सिंह, सिविल अभियंता सुब्रतो साहा, भू-संपदा अधिकारी एके लाल, फॉरेस्ट रेंज अधिकारी निर्मल रजक, सूचना जनसंपर्क अधिकारी एम विजय कुमार समेत डीवीसी निजी सुरक्षा कर्मी समेत सीआईएसएफ जवान उपस्थित थे।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected