Site icon Monday Morning News Network

गार्ड ने चोरों के लिए चलाई गोली, लगा सहकर्मी को

फ़ाइल फोटो

बंद फैक्ट्री में चोरी करने के लिए चोर चारदीवारी फंड कर अंदर उतर ही रहे थे, तभी तैनात सुरक्षा गार्डों ने उन लोगों को देख लिया और चोरों को दौडाने लगे. उसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी राजीव घोष ने बंदूक उठाकर उन लोगों पर गोली चलाई. मगर गोली सीधा ना जा कर उसी के एक सहकर्मी संजीव सिंह को जा लगी. जिससे चोर भाग निकले. उसके बाद सुरक्षा गार्डों ने संजीव सिंह को उठाकर दुर्गापुर के महकमा अस्पताल ले गए. जहाँ घायल गार्ड को भर्ती किया गया.

जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत खायरासोल ग्राम स्थित एक बंद फैक्ट्री में कल रात को यह घटना घटी है. संदीप सिंह के भाई चंडी चरण सिंह ने बताया कि कल रात को 9:00 बजे के करीब 10 से 12 चोर चारदीवारी फांदकर अंदर उतर रहे थे, तभी हमारे एक सुरक्षा गार्ड ने उन लोगों को देख लिया और हम लोगों को इशारा करते हुए संजीव सिंह आगे बढ़ गए. उसी बीच राजीव भी बंदूक उठाकर पीछे से ही उन लोगों पर गोली चलाई, जो गोली सीधी जानी चाहिए थी वह बाएं तरफ होकर संजीव सिंह के हाथ के कहुनी में लगी और चोर भाग निकले. संजीव सिंह को तुरंत उठाकर दुर्गापुर के महकमा अस्पताल में ले जाया गया.

संजीव सिंह के भाई चंडी चरण सिंह ने बताया कि राजीव घोष को बंदूक चलाना आता ही नहीं है. वह बहादुरी दिखाने को लेकर गोली चला दिया और गोली जाकर लगी अपने ही सहकर्मी राजीव सिंह के हाथ में. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया. रात में घटनास्थल पर पुलिस भी पहुँची और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की. जिसमें यह घटना पता चली है. पुलिस पूरे घटना की जाँच कर रही है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बंद फैक्ट्री में रोजाना ही चोरी की घटना घटती है. पुलिस पर अंगुली उठाया और कहा कि पुलिस भी आती है और देख कर भी कुछ नहीं करती और जो लोग इसका प्रतिवाद करते हैं उसे धमकाया भी जाता है.

Last updated: अक्टूबर 8th, 2018 by Durgapur Correspondent