Site icon Monday Morning News Network

बंद आवास का ताला तोड़कर आभूषण और नगदी की चोरी

बंद आवास जहाँ पर चोरी की घटना घटी

दुर्गापुर -सिटी सेंटर के सुनीति चटर्जी पथ इलाके में देर रात को अन्यसा राय चौधरी के बंद आवास का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे सोना चांदी आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस वहाँ पहुँची और चोरी के घटना की जाँच करते हुए मामले की प्राथमिकता दर्ज कराई. b अत्य जाता है कि अन्यसा राय चौधरी रविवार को घूमने के लिए दार्जिलिंग गई थी और घर का चाबी काम कर रहे नौकरानी को देकर गई थी. रोजाना की तरह ही नौकरानी मंगलवार की सुबह को घर में काम करने के लिए पहुँची तो देखा कि गेट का ताला टूटा पड़ा है, तभी नौकरानी को आशंका हुई और वह अंदर ना जाकर आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया. उसके बाद एक पड़ोसी ने ही श्रीमती राय चौधरी को चोरी के घटना की सूचना दी. उसके बाद अन्यसा अपने एक दोस्त को फोन कर बताया और पुलिस को भी सूचना दी. दोस्त ने घर में आकर सब कुछ देखते हुए घर का ताला बंद कर चला गया. पड़ोसी सुखेन्दु घोष ने बताया कि अन्यसा रविवार से ही कहीं घूमने के लिए गई थी. मगर हम लोगों को जानकारी नहीं थी ना ही बता कर गई थी. आज सुबह नौकरानी काम करने के लिए आई तो ताला टूटा और नीचे गिरा हुआ था. उसके बाद आकर हम लोगों को जानकारी दी. नोय्क्रानी आरती हाड़ी ने कहा कि वह अन्सया राय चौधरी के पिता और माता के समय से काम करती आ रही है. कभी इस तरह की घटना नहीं घटी है और आज सुबह जब घर पहुँची काम करने के लिए तब देखी कि ताला टूटा पड़ा हुआ है. उसके बाद पड़ोसियों को सूचना दी तथा अपने दीदी का अन्सया को भी इस घटना की सूचना दी. अभी तक कितने का सामान चोरी हुआ है यह मालूम नहीं चल पाया है. श्रीमती राय चौधरी के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि चोर कितने का सामान ले गए हैं. मगर अनुमान की जा रही है कि लाखों रुपये के ऊपर की सामान की चोरी हुई है.

Last updated: मई 29th, 2018 by Durgapur Correspondent