Site icon Monday Morning News Network

होली में डीजे पर प्रतिबंध, होली मिलन समारोह आयोजित कर दिया गया एक दूसरे को प्यार का संदेश

लोयाबाद क्षेत्र के बांसजोड़ा व कनकनी में होली मिलन समारोह मनाया गया। बांसजोड़ा में राम रहीम के नाम से मशहुर असलम मंसुरी व राजकुमार महतो के सौजन्य से रविवार की शाम को आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर भाईचारा का संदेश दिया। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा होली की बधाई दी। इस दौरान दो गोला का भी आयोजन किया गया। व्यास शिव शंकर यादव व अजय त्यागी ने एक से बढ़कर एक फगुआ गीत सुना कर खूब वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कॉंग्रेस नेता जलेश्वर महतो ने कहा कि होली का त्यौहार भाई चारे और कौमी एकता के प्रतीक हैं। इसमें सभी संप्रदाय के लोग आपस में रंग अबीर लगा कर गले मिल सभी शिकवा शिकायत दूर करते हैं। असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने कहा कि इस होली मिलन समारोह के आयोजन में सभी लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते है। इस त्यौहार में लोग आपसी भेदभाव भुलाकर होली का त्यौहार मनाते है और एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते है। मौके लोयाबाद सामाजिक नेता इम्तियाज अहमद, रवि चौबे, गोपाल साव, कारू गुप्ता, डब्लू पासवान, टूल्लू साव, गौतम कुमार, अंकी सिंह, राहुल पाण्डेय,जसपाल सिंह,शमीम अंसारी,टिंकू मंडल,पंकज सिंह आदि मौजूद थे।

आयुष्मान युवा संस्था के द्वारा मिलन समारोह


आयुष्मान युवा संस्था के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सभी ने खूब रंग गुलाल उड़ाए।इन दौरान संस्था के सदस्यों ने कहा कि समाज में भी विभिन्न प्रकार के लोग रहते है। इस दिन न कोई बड़ा होता है ना ही छाेटा। सब रंगो की तरह मिलकर एक होकर होली मनाते है। होली आपसी भाईचारा व सोहार्द का पर्व है।

कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक संतोष बर्णवाल , विनय कुमार ,आदित्य सिंह ,आशीष विश्वास , अमित चौहान , सुनील शर्मा , दिनेश कुमार , सुजीत रवानी , विकास सिंह , अमन निषाद , बिट्टू बर्णवाल , पिंकू केशरी , राजेश चौहान , रोहित गोस्वामी ,रोहित नोनिया , रितिक चौधरी, मन्नू सिंह, सुनील कुमार ,डब्लू कुमार , बबलू कुमार, लालन गुप्ता , भास्कर कुमार , शंकर गोराई , शुभम चौधरी , सिकन्दर शर्मा , उत्तम रवानी उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 28th, 2021 by Pappu Ahmad