Site icon Monday Morning News Network

बामडा पहाड़िया एवं उनकी पत्नी को मिलेगा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ : उपायुक्त, जिला प्रशासन द्वारा 50 किलो राशन एवं समाज सेवा संगठन द्वारा 5000 रुपये की दी गयी सहायता राशि

साहिबगंज। जब इस मामले की जानकारी जिला उपायुक्त रामनिवास यादव को हुई तो उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बामडा पहाड़िया जो अमरभीटा ग्राम, प्रखण्ड पतना के निवासी हैं। ठगी का शिकार होकर उन्हें 1200 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली से साहिबगंज आना पड़ा। यह बेहद दुःखद और समाज को शर्मसार करने वाली घटना है।

उपायुक्त ने बताया है कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत पहाड़िया को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि बामडा पहाड़िया, जिनकी आयु 48 वर्ष है एवं उनकी पत्नी का नाम नन्दरी पहाड़ीन है। उनकी पत्नी को पूर्व से पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। नंदरी पहाड़ी के नाम से राशन कार्ड प्राप्त है। जिसमें इनके पति बांडा पहाड़िया एवं इनके बच्चों का नाम शामिल है।

इसके अलावे इनके परिवार को पेंशन एवं राशन का लाभ नियमित रूप से हर माह दिया जा रहा है। साथ ही नंदरी पहाड़ीन एवं बामडा पहाड़िया दोनों दंपत्ति का नाम चंपा बाहा आजीविका समूह में जुड़ा हुआ भी है। समूह में अभी इनका क्रेडिट लिंकेज कराकर उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं बिरसा आवास में पीड़ित व्यक्ति की पत्नी नंदरी पहाड़िया का नाम स्वीकृति हेतु आईंटीडीए साहिबगंज को भेजा जा चुका है, तथा जॉब कार्ड पीड़ित व्यक्ति बामडा पहाड़िया एवं उनकी पत्नी के नाम से निर्गत है एवं एक्टिव लेबर में ऐड करते हुए मनरेगा के तहत इन्हें काम दिलवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवास प्लस में बामडा पहाड़िया का नाम पूर्व से जुड़ा हुआ है। अतः इन्हें मार्च के अंतिम हफ़्ते या अप्रैल में आवास निश्चित रूप से स्वीकृत कर दिया जाएगा।

इसी कड़ी में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना द्वारा पीड़ित व्यक्ति का घर भ्रमण कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 50 किलो राशन उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ समाज सेवा संगठन द्वारा उन्हें 5000 रुपए की तत्काल सहायता राशि भी प्रदान की गई है।

Last updated: मार्च 15th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj