बम विस्फोट की घटना हुई
पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा जिले के कलियाचल थाना अंतर्गत साईलापुर गाँव में आज दोपहर को बम विस्फोट की घटना हुई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कलियाचक थाना मौके पर पहुँची और बम विस्फोट से घायल हुए पाँच लोगों को सिलमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन घायलों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. जहाँ बापी घोष एवं विश्वजीत घोष नामक दो घायलों के मौत की पुष्टि चिकित्सक ने की तथा प्रसन्नजीत घोष, दीपक और चिरंजीत की चिंताजनक स्थिति बताई जा रही है.
किसी के हाथ तो किसी के पैर उड़ गए
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर साईलापुर गाँव में कुछ युवक बम बना रहे थे. तभी तेज आवाज के साथ बम फट गया और उसमें ये सभी युवक घायल हो गए. विस्फोट इतना जोरदार था कि युवकों के हाथ, पैर उड़ गए और कुछ काफी हद तक झुलस गए है.कलियाचक थाना अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन इस घटना को लेकर जाँच में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार जहाँ यह घटना घटी है वह क्षेत्र भारत और बांग्लादेश का सीमावर्ती क्षेत्र है. जहाँ मेंहदीपुर नामक इलाके से यहाँ प्रत्येक दिन भारी संख्या में बड़े वाहनों का आवागमन होता रहता है. लोगों का कहना है कि वाहनों के आवागमन में टोल टैक्स और पार्किंग को लेकर हमेशा ही आपसी गुटबाजी में बमबाजी की घटना घटते रहती है, शायद यही वजह होगी बम बनाने की.