Site icon Monday Morning News Network

बाल विकास निःशुल्क सेवा शिक्षा केन्द्र डालूरबांध में सामग्री का वितरण

गरीब कमजोर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध कराने वाली संस्था बाल विकास निःशुल्क सेवा शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल परिसर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग स्कूल ड्रेस और पुस्तक का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समिति के विभागाध्यक्ष संतोष पासवान डीएवी पब्लिक स्कूल पांडेश्वर के हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ० यशवंत कुमार दास उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि निःशुल्क शिक्षा देने के साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आज निःशुल्क बैग ड्रेस और पुस्तक देकर संस्था ने इन बच्चों के चेहरे पर आंतरिक खुशी दी है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।

यशवंत दास ने बाल विकास निःशुल्क सेवा शिक्षा केन्द्र की कार्यों की सराहना किया और असमर्थ लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिये आगे आये और संस्था को सेवा करने का मौका दे ।

संतोष पासवान ने भी संस्था के कार्यों की सराहना किया संस्था के बिंदु जसवारा सरस्वती पासवान रत्ना नेगी ने भी सभी बाल विकास निःशुल्क सेवा शिक्षा केन्द्र की भावी योजनाओं को लेकर लोगों को बताया ।

Last updated: मई 12th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent