Site icon Monday Morning News Network

बालू माफिया बेखौफ , प्रशासन अनजान ,उच्च अधिकारी भी खामोश

जिला प्रशासन की अनदेखी पर बेखौफ चल रहा बालू का अवैध कारोबार

नियामतपुर :- कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर बालू का खनन एवं भंडारण बेरोकटोक चल रहा है.
बालू माफियाओं के लिए बालू का अवैध कारोबार स्थापित करने में क्षेत्र के असामाजिक तत्वों का सहयोग प्राप्त है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नियामतपुर क्षेत्र से रात दिन ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई हो रही है.

ओवरलोडिंग करने के लिए ट्रॉली की ऊंचाई भी बढ़ा दी गयी है

बालू माफिया ट्रैक्टर के ट्राली को एक फीट के बदले दो फुट का बना लिया है.
जिसके सहारे ओवर लोड बालू की ढुलाई आम बात हो गयी है.

ओवरलोडिंग के कारण सड़कों का बुरा हाल हो गया है

सड़क पर एक-एक फुट से ज्यादा गहरा गढ्ढे हो गये है.
गढ्ढे के कारण लोगो को उस रास्ते पर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस्को बाईपास रोड के किनारे होता है बालू का अवैध भंडारण

इस्को बाईपास के किनारे इसी तरह होता है अवैध बालू का भंडारण

नियामतपुर क्षेत्र के इस्को बाईपास रोड के किनारे पर बालू का भंडारण होता है.

स्थानीय पुलिस प्रशासन का बालू माफिया को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन

बालू खनन एवं ढुलाई से लेकर भंडारण तक में स्थानीय पुलिस प्रशासन का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन प्राप्त है.
इसकी शिकायत करने पर कोई असर नहीं होता है.
मालूम हो कि बालू माफियाओं का विरोध कुछ दिनों पूर्व स्थानीय लोगो ने किया था.
लेकिन बालू माफियाओं का काला कारोबार रात दिन बेखौफ चल रहा है.
स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती है.

उच्च अधिकारी भी खामोश

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इसकी जानकारी सभी उच्चाधिकारियो है लेकिन कोई इस विषय पर कुछ करना या कहना नहीं चाहता है.
विरोध करने वाले ग्रामीणों को बालू माफियाओं द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है.

मुख्यमंत्री ने अवैध बालू पर लगा रखी है रोक

मालूम हो की राज्य की मुख्यमंत्री ने अवैध बालू उठाव पर रोक लगा दी है और जिला व पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दिया गया है कि किसी प्रकार से अवैध बालू का संचालन नहीं होना चाहिए.

अवैध बालू खनन से नदियों में होता है कटाव

इससे नदियों का कटाव बढ़ गया है जिसके कारन ग्रामीण इलाको में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो रही है.
लेकिन पश्चिम बर्दवान के कुल्टी क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आदेशो का धज्जियां उड़ाते हुए बेहिचक बालू माफिया सक्रिय है.

रोजाना होता है अवैध बालू का भंडारण

अवैध बालू से लदा ओवरलोड ट्रक

सूत्रों के अनुसार अवैध बालू संचालको द्वारा बताया जाता है कि उनका पहले का बालू है जिसे वे अब बेच रहे है.
लेकिन ऐसा नहीं है यहाँ रोजाना बालू का भंडारण होता है और यहाँ से अन्यत्र भेजा जाता है,

बनारस तक जाता है यहाँ का अवैध बालू

वही सुनने में यह आ रहा है कि नियामतपुर से बालू की सफ्लाई बनारस तक की जा रही है.

राजस्व का भारी नुकसान

इस तरह से अवैध बालू कारोबार से राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुँच रहा है.

जिला प्रशासन इस पर कार्यवाही करेगा

इस विषय पर पश्चिम बर्दवान के जिला शासक शशांक सेट्टी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि
फ़िलहाल बालू घाटो की नीलामी प्रक्रिया नहीं हुई है और यदि इस तरह से कोई बालू का कारोबार कर रहा है तो वह अवैध कार्य है.
अतरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) अग्निश्वर चौधरी ने बताया कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है और यदि ऐसा हो रहा है तो वह अपने स्तर से जाँच करेंगे.

Last updated: सितम्बर 9th, 2017 by News Desk