Site icon Monday Morning News Network

बालू भराई में लापरवाही से हो रही धंसान की घटना

जमीन में बना बड़ा गोफ

अंडाल -अंडाल थाना क्षेत्र के रियल काजोरा में जमीन धंसने से लोग खौफजदा है. इससे किसी तरह के जानोमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में दहशत देखि जा रही है. मालूम हो कि काजोरा क्षेत्र में जमीन धंसान की कई घटनाएं घट चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोलियरी खदानों में बालू की ठीक तरह से भराई नहीं होने के कारण इस तरह की घटना घटती है. नजदीक में ही 5/6 नंबर चानक हें, वो बहुत दिन पहले ही बंद हो चुका है. जानकारी के अनुसार शनिवार को एक तेज आवाज हुई, जिससे लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकले और आवाज वाले स्थान की तरफ गए तो देखा कि जमीन धंस गई है और एक बड़ा सा गोफ बन गया है, जिससे लोगों में भय उत्पन्न हो गया. कई लोग अपने घरों से दूर खाली स्थानों में चले गए. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूरा मामला बालू घोटाले का है. जिसमें ईसीएल अधिकारियों समेत पूरा जिला व पुलिस प्रशासन के लोग संलिप्त हो सकते है. क्योंकि यहाँ परित्यक्त खदानों में बालू भराई सही से नहीं कि जा रही है और जो बालू यहाँ के लिए पास कराया जाता है, उसे मिलीभगत कर बालू माफियाओं को बेच दिया जाता है. जिसके कारण धंसान की घटना लगातार घट रही है, फिर भी ईसीएल प्रबंधन मौन बैठा है.

Last updated: मई 19th, 2018 by News Desk Monday Morning