Site icon Monday Morning News Network

बीएल आरओ कार्यालय में अब नहीं चलेगी दलाली, कांग्रेस करेगी आंदोलन

आसनसोल। प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी बुधवार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव के कार्य को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे। वहां पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ काम करवाने के लिए गए थे। जब उन्होंने देखा कि बीएलआरओ कार्यालय से एक युवक को धक्के मार कर निकाला जा रहा है तो उन्होंने परिस्थिति को जानने की कोशिश की। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया की यहां पर एक दलाल राज काम कर रहा है जो यहां पर आने वाले किसी को भी नहीं छोड़ते और वह हर काम अपने से करवाना चाहते हैं। अगर कोई व्यक्ति अपना काम खुद करवाना चाहे तो उसे रोका जाता है। बुधवार भी वैसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि यह युवक इससे पहले भी यहां आया था। लेकिन उस दिन भी उसके साथ ऐसा ही सलुक किया गया था। हालांकि यहां के एक लॉ क्लर्क चिंमय बनर्जी ने कहा उस व्यक्ति के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई। वह व्यक्ति इससे पहले भी आया था। उसके पास एक फर्जी दलील थी, जिसके आधार पर वह काम करवाना चाहता था। जब यहां के अन्य ला क्लर्क को पता चला कि यह व्यक्ति फर्जी दलिल लेकर आया है। तो उसका विरोध किया गया। इस पर उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। हालांकि जब हमने इस बारे में गौतम गायन नामक उस व्यक्ति से बात की तो उन्होंने कहा कि उनपर पर लग रहे। सभी इल्जाम बेबुनियाद है। वह अपनी जमीन का काम करवाने बार-बार आते हैं और कभी-कभार दूसरों की मदद करने के लिए दूसरे के काम लेकर आते हैं उन्हें साफ कहा कि वह कोई दलाल नहीं है।

Last updated: जून 22nd, 2023 by Monday Morning Desk