Site icon Monday Morning News Network

बीरेन्द्र सिंह को न्याय और सजा की मांग पडरिया में जुटे सैकड़ो लोग, हर कदम साथ चलने को तैयार

मुखिया के विजय जुलूस में शामिल लोगों पर घात लगा कर हुवे हमले में मरने वाले बीरेन्द्र सिंह को न्याय व दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा देने की मांग को लेकर 22 मई को एक प्रतिशोध सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों के संख्या में सभी समाज के लोग जुटे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु हर कदम साथ चलने की बात की। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश सिंह व संचालन सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी ने किया।

किसने क्या कहा

प्रशासन शीघ्र दोषियों को पकड़े और उन्हें कठोर से कठोर सजा दे। हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये जल्द महामहिम राज्यपाल से बात होगी।- अरुण साहू, कांग्रेस नेता

हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध और दोषियों को कड़ी सजा ही मृतक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम चरणबद्ध आंदोलन कर शांति पूर्ण तरीके से प्रशासन को ये दिखाते रहेंगे की हम शांत बैठने वाले नही हैं।- सुनील साहू, भाजपा नेता

पीड़ित परिवार के लिये मैं निशब्द हूँ, लोग जातीय उन्माद में अपनों का खून बहा रहे हैं यह इस शांत और आदर्श विधानसभा के लिये चिंता का विषय है। हम हर कदम न्याय के लिये पीड़ित परिवार के साथ हैं। प्रशासन अगर किसी के दबाव या फिर दुर्भावना से ग्रसित हो कर कार्य करती है तो यह बर्दाश्त नही किया जाएगा।- भुनेश्वर यादव, समाजसेवी

यह राजनीति का घिनौना चेहरा है जिसमें वोट नही मिलने पर खिसिया कर एक निर्दोष की हत्या करा दिया जाता है। यही नही यहां के जनप्रतिनिधि प्रशासन को धमका कर निर्दोषों पर कार्यवाई और दोषियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं।- उगन्ति देवी, समाजसेवी

हमारा पूरा समाज आज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हम जो कुछ पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये कर सकते हैं करने को तैयार हैं। सीताराम साहू, पूर्व उप प्रमुख

इसके अलावे शंकर नाथ शाही, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, किशोरी सिंह, गोबिंद पासवान, मुनेश्वर गुप्ता, सुभाष राणा, रज्जाक मियां, रामपदारथ पासवान, रानो भुइयां सहित कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुवे दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग किया।

Last updated: मई 22nd, 2022 by Aksar Ansari