Site icon Monday Morning News Network

बलियापुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा पाँच शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े बलियापुर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद के बलियापुर में लूटकांड का हुआ खुलासा पांच शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, ऑटो से दिया था घटना को अंजाम,बलियापुर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,

धनबाद, सितंबर 19 को हुए बलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप बाइक और मोबाइल लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी भी फरार है.ज्ञात हो कि 19 सितंबर को बलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप सुबह एक लूट की घटना घटी थी, जिसमें अज्ञात अपराधियों द्वारा प्रधानखन्ता मोहनपुर के रहनेवाले मिथिलेश कुमार की बाइक और मोबाइल लूट ली गई थी. पुलिस ने लूट की इस घटना का उद्भेदन कर दिया है. लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटी गई बाइक और मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ लूट में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी पुलिस ने जब्त कर लिया हैँ,वहीँ इस मामले को लेकर बलियापुर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की ने मीडिया को बताया कि 19 सितंबर को जगदीशपुर गांव में लूट की वारदात हुई थी.जिसमे प्रधानखन्ता के रहने वाले भुक्तभोगी मिथिलेश कुमार ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. गठित टीम में शामिल बलियापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा,अनुसंधानकर्ता सोनू कुमार ठाकुर और एएसआई राजेश सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल द्वारा छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.लूटकांड का खुलासा करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की ने बतलाया कि अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है.जबकि जिस ऑटो से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उस ऑटो को भी बरामद कर लिया गया है. लूट की घटना में शामिल एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीँ सर्किल इंस्पेक्टर तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम संजय राय, विजय राय,सागर कुशवाहा, अमित महतो और दीपक रविदास हैं जिसे पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं और सबको जेल भेज दिया जाएगा

Last updated: अक्टूबर 4th, 2022 by Arun Kumar