Site icon Monday Morning News Network

बलियापुर की किरण देवी का शव घर के अंदर ही संदेहास्पद अवस्था में मिला मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

*धनबाद : घर के अंदर जली अवस्था में मिली 26 वर्षीय विवाहिता का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप*

बलियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसिंहपुर पंचायत निवासी देवेन कर्मकार की 26 वर्षीय पत्नी किरण देवी की मौत शुक्रवार 10 जून की रात को लगभग 12 बजे संदेहास्पद स्थिति में हो गई.मालूम हो की युवती का शव उसी के घर में जली अवस्था में मिला है बलियापुर पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुट गई है जबकि . पति देवेन कर्मकार को पूछताछ के लिए बलियापुर थाना ले जाया गया है. विवाहिता युवती का एक पुत्र भी है, जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष बताई जा रही है

मृत युवती किरण देवी के परिजनों का आरोप है कि पति देवेन, उसकी मां जोशना देवी और बगल में रह रहे उसके चाचा ससुर शंकर कर्मकार ने साजिश के तहत किरण की हत्या कर दी है और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है पति देवेन कर्मकार अत्यधिक मात्रा में शराब पीता था और किरण के साथ हमेशा मारपीट करता था.

इधर पति देवेन एवं उसकी मां जोशना देवी का कहना है कि किरण ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है वहीँ बलियापुर थाना के एएसआई प्रमोद राय ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएस धनबाद भेज दिया गया है और हमलोग आगे के अनुसन्धान में जुटे हुए है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीँ किरण देवी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Last updated: जून 11th, 2022 by Arun Kumar