धनबाद के बलियापुर प्रभारी सूबेदार कुमार यादव,एएसआई निलेश कुमार एवं मुंशी मो.सिराज के विरुद्ध बलियापुर निवासी राहुल कुमार सिंह की पत्नी करिश्मा कुमारी ने जानलेवा हमला व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. यह केस उन्होंने धनबाद के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुर्मू की अदालत में दायर शिकायतवाद में की हैँ वहीँ करिश्मा सिंह ने आरोप लगाया है कि 9 अगस्त को सुबह 11:00 बजे बलियापुर के दरोगा निलेश कुमार सिंह ने उसके पति राहुल कुमार सिंह को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बलियापुर शाखा से जबरन उठा लिया. उसे हथकड़ी लगाकर थाना के लॉकअप में बंद कर दिया. वहीँ शाम 6:00 बजे जब करिश्मा व उसके परिजनों को जानकारी मिली तो वे लोग थाना गए और वहां पति राहुल सिंह को लॉक अप मे बंद पाया. जबकि करिश्मा सिंह के द्वारा यह आरोप लगाया है कि रात ग्यारह बजे सभी आरोपी एकसाथ होकर उसके पति राहुल को थाना के लॉकअप में लाठी, डंडा, रड, और जूता से जान मारने की नीयत से उसके सामने मार पीट करने लगे जबकि थानेदार सुबेदार कुमार यादव ने उसके पति के गुप्तांग मे डंडा डाल दिया. पति की बेरहमी से पिटाई होते देख वह चिल्लाने लगी तो दरोगा निलेश ने गंदी नीयत से उसका कपड़ा फाड़ दिया और गलियां भी दी और उसके पति राहुल सिंह को 10 अगस्त तक हाजत में बंद रखा गया और उसे खाना पीना भी नहीं दिया गया. जब उसके पति की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे मजबूरी में 1:30 बजे दिन में हाजत से छोड़ दिया गया मुकदमे की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी जैसा की करिश्मा सिंह के वकील ने कहा हैँ,
बलियापुर के थानेदार समेत तीन पर धनबाद कोर्ट में हुआ मामला दर्ज

Last updated: अगस्त 19th, 2023 by