
धनबाद – बलियापुर प्रखंड के कार्यालय में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार वही गिरफ्तार करने के बाद जयंत कुमार को धनबाद लाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही हैँ उनपर आरोप है कि एक ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में जयंत ने पैसों की मांग की थी। ठेकेदार अपने बिल को पास कराने के लिए लगातार दफ्तर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन, उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी।
ठेकेदार का आरोप है कि उससे बिल पास कराने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे गए। इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी इसके बाद, एसीबी टीम के अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया हैँ और उससे गहन पूछताछ की जा रही हैँ

