Site icon Monday Morning News Network

बाल श्रमिक देश की सबसे बड़ी समस्या, इसे रोकने के लिए स्कूल का संचालन -मेयर

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर नगर निगम के पाँच बाल श्रमिक विद्यालय को लेकर शनिवार को सिटी सेंटर स्थित विद्यासागर एफपी स्कूल मैदान में क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती ने किया।

इस मौके पर एमआईसी अंकिता चौधरी और मणि सोरेन भी मौजूद रहे। प्रयियोगिता में पाँच विद्यालय से 106 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस खेल प्रतियोगिता में 75,100, 200मीटर दौड़, हेडल, स्पुन, बिस्कुट रेस प्रतियोगिता शामिल थे।

मेेेयर दिलीप अगस्ती ने कहा दुर्गापुर नगर निगम अंतर्गत पाँच शिशु श्रमिक विद्यालय चलते हैं। जिसका देख भाल नगर निगम द्वारा किया जाता हैं। साढ़े तीन सौ बच्चे इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक इस देश का बहुत बड़ा समस्या है ,चाईल्ड लेबर को रोकने के लिए यह स्कूल का निर्माण किया गया है। जिसमें शिक्षा के साथ-साथ दोपहर का भोजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें।

अंकित चौधरी ने कहा कि चाईल्ड लेबर रोक थाम के लिए उनका अभियान जारी है । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनेकों योजनाऐं गरीब परिवार को देखते हुए निकाली है ।कन्याश्री,युवाश्री,रूपाश्री,सबूज साथी,योजनाओं से छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है।

जिस प्रकार से एक सरकारी व बेसरकरी स्कूलों के बच्चे क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं, ठीक उसी प्रकार से शिशु श्रमिक विद्यालय के बच्चे भी प्रथम बार क्रीड़ा प्रतियोगिता होने से उत्साहित हुए है। अंत में प्रथम, दूतिय व तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को मेयर दिलीप अगस्ती ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2019 by Durgapur Correspondent