Site icon Monday Morning News Network

घटना के बाद पैच कर्मियों में प्रबंधन के प्रति रोष

दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पिओ

अंडाल -पांडवेश्वर थाना अंतर्गत एनएच-60 के पुराने मार्ग पर मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में इंटरनेशनल कॉमर्स लिमिटेड (आईसीएल) पैच के प्रोजेक्ट्स ऑफिसर रशीद अहमद बाल-बाल बच गए. मिली जानकारी के अनुसार उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई है. अहमद को इलाज के लिए दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना के बाद पैच कर्मियों में प्रबंधन के प्रति रोष का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह रशीद अहमद प्रोजेक्ट कार्यालय से स्कार्पियो पर सवार होकर सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र के सेक्टर -3 (आईसीएल) पैच चल रहे उत्पादन कार्य का जायजा लेने जा रहे थे.

तभी बीरभूम जिले से आसनसोल की ओर जा रही एक ट्रक सामने आ गई. ट्रक से बचने के क्रम में स्कार्पियो सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई. जिससे उक्त अधिकारी घायल हो गए. ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. गौरतलब है कि एनएच-60 के पुराने रास्ते के दोनों ओर महालक्ष्मी, आईसीएल आदि पैच ओसीपी चल रहा है. माइनिंग के कारण एनएच -60 का नया रास्ता तैयार किया गया है. वावजूद इसके बसें व कुछ अन्य वाहन सुविधा के लिए नए मार्ग की जगह पुराने रास्ते से ही आवाजाही कर रही है तथा नए रास्ते का प्रयोग बहुत कम कर रही है. जबकि इस पुराने मार्ग पर हर समय 30-40 टन लदे वाहनों की आवाजाही होती है. जिससे इस मार्ग पर कर्मियों के अलावा ग्रामीणों के साथ बड़ी घटना होने की हर पल सम्भावना बनी रहती है.

रशीद अहमद ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी वाहनों के लिए यह मार्ग सही नहीं है. बाहरी वाहनों एवं बसों की आवाजाही नए रास्ते से हो इसके लिए प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए. वहीँ आईसीएल के चेयरमैन श्रीकुमार लखोटिया ने कहा एनएच -60 का नया मार्ग बन चुका है. पुराना मार्ग बंद हो इसके लिए वह पिछले 4 -5 महीने से प्रबंधन से कहते आ रहे है. पुराने मार्ग से मालवाहक वाहनों की आवाजाही के कारण आज बड़ा हादसा घटते-घटते रह गया. प्रबंधन पैच कर्मियों एवं आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुराने मार्ग पर आवाजाही पर अविलम्ब रोक लगाए जाने कि अपील की.

Last updated: सितम्बर 11th, 2018 by Shivdani Kumar Modi