*बकरीद पर्व ईद उल अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक जोगता थाना में रखी गई विशेष रूप से सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर—- थाना प्रभारी पंकज वर्मा*
जोगता थाना के परिसर में आज ईद- उल- जुहा बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज वर्मा एवं संचालन शकील अहमद ने किया बैठक में ईद उल जुहा बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का संकल्प लिया गया, वहीँ जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने सभी को बताया की किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत थाना को सूचित करें, ताकि कोई घटना ना घटे, और सभी वर्ग के लोग इस पर्व को मिलजुल कर मनाये किसी को भी क़ानून व विधि वयवस्था उलंघन करने का अधिकार नहीं हैँ कोई भी गलत करते पकड़ा जाएगा या क़ानून को अपने हाथ में लेगा तो कानूनन कठोर दण्डनात्मक कार्रवाई की जायेगी, इस मौके पर शकील अहमद, मोहन लाल नोनिया, भोलाराम, सुखदेव विद्रोही, विकास सिंह, हलीम अंसारी, अंसारुल हक,एवं शांति समिति के और भी कई सामाजिक लोग मौजूद थे