Site icon Monday Morning News Network

बजरंगदल की ओर से कार्यकर्ता अभ्यास कराया गया

धनबाद : विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल धनबाद जिला के अंतर्गत कतरास प्रखंड में बीते 10 जनवरी अपराह्न 11 बजे से 2 बजे तक कतरास प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित झारखण्ड प्रान्त धर्माचार्य बलदेव पाण्डेय जी इस सत्र में कार्यक्रताओं को प्राणोउचार,एकात्मतमंत्र,विजयमहामंत्र, शांतिमंत्र,जयघोष,प्रनवचार,एकात्मतमंत्र, विजय महामंत्र,गणेश वंदना,गुरु वंदना, संकीर्तन एवं भजन,देश भक्ति गीत का गायन, चर्चा ,आरती एवं जयघोष का अभ्यास कराया गया।

बजरंग दल प्रान्त मिलन प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता सप्ताह में एक दिन अपने निकटतम मंदिर में महाआरती करना चाहिए, सेवा कार्य से जुड़ना चाहिए। सदैव अपना न बल्कि समस्त हिन्दू समाजहित के बारे में सोचना चहिए।

प्रान्त गौ रक्षा सह संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि धर्मकार्य हेतु अर्थ की आवश्यकता पड़ती है विहिप के कई कार्यकर्ता हिन्दू धर्म जागरण के लिये अपना सम्पूर्ण समय व जीवन लगा चुके है ।

बैठक में मुख्यरूप से जिला मंत्री चन्दन चक्रवर्ती, बजरंग दल जिला सह संयोजक विकास बजरंगी, जिला कार्यसमिति सदस्य विकेश सिंह, जिला गौ रक्षा प्रमुख रंजीत रवानी, प्रखण्ड संयोजक अनूप राय, प्रखण्ड मंत्री अनिल महतो, प्रखण्ड सह संयोजक तापस दे, अनुज रवानी, मोनू कुमार, शास्त्री लाहकार, राखोहरी पटवा, राज यादव, छोटू रवानी, सुजिस चक्रवर्ती, राकेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Pappu Ahmad