Site icon Monday Morning News Network

बजरंग दल ने जलाया बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना सहित आतंकवाद लिखा पुतला, किया विरोध प्रदर्शन

20अक्टूबर को कतरास थाना चौक में विहिप बजरंग दल कतरास प्रखण्ड द्वारा विरोध प्रदर्शन कर इस्लामी आतंकवाद तथा बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता कतरास प्रखंड संयोजक विकास रविदास ने किया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित जिला सह मंत्री रंजीत रवानी ओर जिला सह सह संयोजक तापस कुमार दे रहे ।

तापस दे ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले केइ दिनों से लगातार अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर हमले हो रहे है, जिसमें अनेक हिंदुओं की हत्या हुईं हैं और अनेक माताओं-बहनों के साथ बलात्कार हुआ है। माँ दुर्गा पूजा के मंडपों को और स्थाई रूप से बने अनेक मंदिरों को तोड़ा गया है। इन आक्रमणों के विरोध में विहिप -बजरंग दल के कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही भारत सरकार से भी आग्रह किया कि भारत में जल्द नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन बिल पास करे ओर पड़ोसी देश में रह रहे अल्पसंख्यक सिख हिंदू भारत में शरण ले सके।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित कतरास प्रखण्ड विहिप मंत्री अनूप रॉय ,सह संयोजक सोनू हजारी,सुरक्षा प्रमुख मनीष सिंह, चंदन चक्रवर्ती, बिद्यार्थी प्रमुख चित्ररंजन सिंह, मिलन केंद्र प्रमुख विनोद चौहान, गोलू लहरी ,मनोज केशरी,सोनू रविदास,आकाश रवानी, जतिन कुमार,अजय कुमार,राहुल सिंह, सागर कुमार,चीकू कुमार, ओर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Last updated: अक्टूबर 20th, 2021 by Arun Kumar