Site icon Monday Morning News Network

धनबाद गोलीकांड में अभी तक एफआईआर का इन्तेजार कर रही पुलिस

धनबाद बैंक मोड़ जहाँ चली थी गोली

धनबाद । शहर के बैंक मोड़ में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद शुक्रवार को एसएसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कराने का इंतजार कर रही है उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही कि जाएगी | इतनी बड़ी घटना पुलिस का बयान अपने आप में हास्यास्पद है | आपको बता दें कि शहर के हृदय स्थली के रूप में जाना जानेवाला बैंक मोड़ में अपराधियों ने सरेआम कार सवार रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को रोका और ताबड़तोड़ गोलियाँ दागनी शुरू कर दी | अब आप खुद ही समझ लें कि अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है जो गुरुवार की शाम बैंक मोड़ इलाके में देखने को मिली थी ।

दिन दहाड़े बीच चौराहे पर दाग दी 7 गोली

उपेंद्र सिंह जो कि रिकवरी एजेंट का काम करता है। वह ऑल्टो से झरिया कि और जा रहा था । तब पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने 7 गोली उपेंद्र सिंह पर दाग दी। जानकारी के अनुसार उपेंद्र सिंह को 5 गोली लगी थी स्थानीय के सहयोग से टेंपो में लादकर उपेंद्र सिंह को धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे फिर मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर रेफर कर दिया गया । घटना के बाद बैंक मोड़ के आसपास की क्षेत्र में भय और दहशत के साथ व्यपारियों का आक्रोश भी देखने को मिला | वाहनों की रिकवरी एजेंट होने के साथ-साथ उपेंद्र ने इनदिनों जमीन के कारोबार में भी अपना साम्राज्य फ़ैलाने की कोशिश की थी | उसके नाम पर मारपीट रंगदारी के दर्जनों मामले धनबाद के कई थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं | घटना के बाद परिजनों ने गैस ऑफ़ वासेपुर के अलावा एक भाजपा नेत्री पर भी शक उजागर की थी हालाँकि एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने रात भर छापेमारी की है लेकिन अनुसन्धान प्रभावित न हो इसलिए फ़िलहाल खुलासा नहीं करेगी.

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by News Desk