Site icon Monday Morning News Network

साइबर अपराधियों ने उड़ाए 74 हजार 997 रुपए

सालानपुर थाना अंतर्गत सामडीह ग्राम पंचायत के पताल गाँव निवासी एलआईसी एजेंट तरुण कांति नंदी से साइबर अपराधियों ने 74 हजार 997 रुपए ठगी कर लिए। घटना को लेकर भुक्तभोगी ने रविवार को आसनसोल साइबर थाना में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर मिलन कांति नंदी के फ़ोन पर साइबर अपराधी ने 9709013900 से फ़ोन कर खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बताते हुए,

मिलन कांति नंदी को उनके एटीएम कार्ड ब्लॉक् हो जाने की सूचना दी, साथ ही ऑन लाइन नई कार्ड अप्लाई करने की बात कही, जिसके बाद भुक्तभोगी ने अपनी सभी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों को दे दी और क्षणभर में भुक्तभोगी के अकाउंट से निरंतर तीन बार रुपये की कटौती हो गयी।

हालांकि भुक्तभोगी ने तीनों बार साईबर अपराधी को ओटीपी उपलब्ध कराया, किन्तु अकाउंट से पैसे कटने की जानकारी प्राप्त होते ही वे सजग हो गए, तब तक उसके अकाउंट से लगभग 75 हजार गायब हो चुके थे। मामले को लेकर उन्होंने मामला दर्ज कराया है।

Last updated: दिसम्बर 9th, 2018 by Guljar Khan