Site icon Monday Morning News Network

बैलेट बॉक्स को स्कूल में भारी सुरक्षा के बीच रखा गया

सालानपुर -सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत पंचायत निर्वाचन के लिए बनाए गए 111 बूथों के बैलेट बॉक्स को आचड़ा स्थित जोगेश्वर हाई स्कूल में भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है। इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इस संदर्भ में सलानपुर बीडीओ तपन सरकार ने बताया कि सोमवार को सभी बूथों पर 5 बजे तक मतदान हुआ. जबकि 15-16 बूथों पर रात 8 बजे तक मतदान किया गया है। जिसमें सालानपुर में कुल 76 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण हुई। मंगलवार को सलानपुर थाना प्रभारी पीके गांगुली द्वारा आगामी 17 मई को होने वाली मतगणना के लिए अचड़ा हाई स्कूल का मंगलवार को निरक्षण किया गया। भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ट्रैफिक और बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल पंचायत निर्वाचन में कुल 58692 बूथ बनाई गई थी। हालांकि तृणमूल के 20076 प्रार्थी निर्विरोध जीत हासिल कर चुके है। ऐसे में अब् माकपा और भाजपा की उम्मीद आगामी 17 मई कि मतगणना पा टिकी हुई है।

Last updated: मई 15th, 2018 by kajal Mitra