Site icon Monday Morning News Network

संविधान जलाने के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने सभी थानों में दर्ज कराई शिकायत

अंडाल में थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब बहुजन समाज क्रांति के कार्यकर्ता

बीते 9 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर संविधान की प्रतिलिपि जलाने के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने अखिल भारत मुहिम चलाते हुये लगभग सभी थानों में शिकायत दर्ज कराई है। आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र के अंडाल, रानीगंज, पाण्डेश्वर, कुल्टी, आसनसोल सहित लगभग सभी थानों में जाकर बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

शिकायत पत्र

गौरतलब है कि बीते 9 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर कथित तौर पर कुछ ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने आरक्षण के विरोध में डॉ0 भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान कि प्रतिलिपि जलायी थी। संसद ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को पलटने के लिए विधेयक पारित किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और जाँच के बाद शिकायत दर्ज करने के आदेश दिये थे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पूरे देश में कड़ी प्रतिक्रिया हुयी थी। वर्तमान सरकार पर दलित विरोधी होने के भी आरोप लगे थे। विरोधियों के लगातार हमले के कारण सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने के लिए विधेयक लाना पड़ा जिसे सभी ने मिलकर ध्वनि मत से पारित करवा दिया।

Last updated: अगस्त 14th, 2018 by News Desk Monday Morning