Site icon Monday Morning News Network

केंद्र सरकार के विरोध में बीकेएम का थाना घेराव

प्रदर्शन करते बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता

बहुजन क्रांति मोर्चा के तरफ से पांडेश्वर थाना के समक्ष जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया गया. मोर्चा के मसरुफ अली ने बताया कि बहुजन क्रांति मोर्चा के तरफ से देश के सभी 31 राज्यो के 550 जिलों, 4000 अनुमंडलों और 50 हजार प्रखंडो में संविधान और लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है.

हमलोग भी पांडेश्वर प्रखंड के सभी भागों से महिला-पुरुषों ने ईवीएम का विरोध करते हुए एससी-एसटी पर हो रहे अत्याचार को बंद करने, ओबीसी जातियों के साथ मुस्लिमो को धर्म परिवर्तन कराने के खिलाफ मोर्चा आंदोलन कर रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि बहुजन समाज को ये सरकार दमन करने की कार्य कर रही है.

संविधान निर्माता के सपनों को कुचलने के कार्य करने वाली केंद्र सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिये ही बहुजन क्रांति मोर्चा ने आंदोलन की शुरूआत कर दिया है और तीन चरणों में पूरे देश भर में ये कार्यक्रम चलाकर बहुजन समाज को एकजुट करके अपनी मांगों को लेकर सबक सिखा कर दम लेगी. इस अवसर पर तरुण बाध्यकर, अर्द्ध रुईदास, शेख अनवर समेत महिला, युवक कर्मी उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 26th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent