धनबाद/कतरास । बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे लगातार गोली-बम को लेकर रविवार को बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने कॉंग्रेस नेता सह पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के साथ बैठक की। एसडीपीओ ने कहा कि बाघमारा में कानून व्यवस्था कैसे सुचारु रूप से चले। इस पर सभी को सहयोग की जरूरत है.हम जब से आये है.तब से यही नज़ारा देख रहे है। पूर्व विधायक ने कहा कि बाघमारा कोयला बहुल क्षेत्र है। मगर 10 वर्ष तक सिंडिकेट का राज रहा.अब गाँव के युवा कोयला का डीओ लगा रहे है,तो सिंडिकेट परेशान हो गया है।
गरीबों का जमीन हड़पना,स्क्रैप उठाव में रंगदारी सहित कई मामले है,जो बाघमारा को गाँधी प्रखंड के मिले दर्जे से वंचित रख रहा है। इसे दर्जा दिलाया जाये। महतो ने कहा कि 10 वर्ष तक वे मंत्री रहे। इससे ज्यादा कर सकते थे। लेकिन नहीं किये। मेरे ओर सिंडिकेट का कार्यकाल जनता से पूछ सकते है। महतो ने वचन दिया कि कॉंग्रेस परिवार ऐसा कोई काम नहीं करेगा। जिससे बाघमारा की छवि धूमिल हो। एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर आज कॉंग्रेस से बैठक की है। जानने समझने का मौका मिला है.विधायक से भी बैठक की जायेगी। समस्याओं को जानने के बाद ही व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है। मौके पर अशोक लाल,कमला कुमारी,सुदाम गिरी,जियाउल हक, सुभाष बंसल आदि थे.