Site icon Monday Morning News Network

बाघमारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे के अंदर चोरी का मामला का किया उद्भेदन , चोरी की 60 हज़ार रकम बरामद चोर को भेजा बाल सुधार गृह

धनबाद/ बाघमारा। माटीगढ़ा के रहने वाले साबिर अंसारी के राशन दुकान में दिनांक 8 को राशन दुकान से लगभग 60 हज़ार नगद और सामान की चोरी कर ली गई थी, उसका उद्भेदन करते हुए बाघमारा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर को पकड़ा जो नाबालिग है, जिसका उम्र 15 साल है, अनुज कुमार उर्फ भोला चौहान के रूप में उसकी पहचान हुई भोला चौहान माटीगगड़ा अस्पताल कॉलोनी का ही रहने वाला है। निशानदेही पर चोरी की हुई रकम को बरामद कर ली गई। जिसकी कुल राशि 60 हज़ार 55 रुपये है। उक्त चोर से बरामद की गई ।

थाना प्रभारी मानस कुमार साधु ने प्रेस को बताया कि चोरी का मामला का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर कर लिया गया चोरी की रकम बरामद कर ली गई है और चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आज भोला चौहान को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। चोरी की उद्भेदन करने वाली टीम में मुख्य रूप से बाघमारा थाना के पु अनि. प्रमोद कुमार अनुसंधानकर्ता भीमाराम बानसिंह, सुनील कुमार झा आरक्षी बादल प्रसाद उद्भेदन टीम में शामिल थे।

Last updated: नवम्बर 10th, 2021 by Arun Kumar