Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों का हक छीन रही है बीसीसीएल -विधायक ढुल्लू महतो

baghmara-mla-dhullu-mahato

सभा को संबोधित करते हुये बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो

लोयाबाद। गड़ेरिया बस्ती में विस्थापन और बांसजोड़ा रेलवे साइडिंग में रोजगार के मुद्दे पर ग्रामीणों के हक अधिकार को छिनने वाले बीसीसीएल के गुंडा व दलाल रूपी दानवों को वध करने के लिए मातृ शक्ति को आगे आना होगा । उक्त बातों को बाघमारा विधायक ढूलू महतो ने ग्रामीणों से सीधी बात करते हुए कहा ।

जमीन के बदले नौकरी नहीं दे रहा बीसीसीएल

श्री महतो ने आगे कहा है कि बीसीसीएल द्वारा जमीन के बदले यहाँ  के 27 ग्रामीणों को कुछ दिनों के लिए नौकरी देकर फिर से बैठा दिया गया है । अधिकारियों के इस तूगलकी फरमान का दंश वर्षों से झेल रहे हैं यहाँ के ग्रामीण जो सरासर गलत है । यदि यहाँ के ग्रामीणों का जमीन अधिग्रहण किया गया है तो इन्हें बीसीसीएल की नौकरी, रोजगार, और मुआवजा देना होगा । जब-जब ग्रामीणों ने अपने हक की माँग के लिए आंदोलन किये, तो बीसीसीएल के गुंडा और दलाल लोगों ने निजी स्वार्थ में इनके आंदोलन को दबाने का काम किया है ।

महिलाओं को आगे आना होगा

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

ऐसे लोग जो बीसीसीएल से मिल कर दानव और राक्षस का रूप धारण कर चुका है, उसे यहाँ की महिलाओं को काली और दुर्गा का रूप धारण कर वध करना होगा । हमने हमेशा गरीब ,गुरवा ,दलित, शोषितो के हक और अधिकार दिलाने के लिए लोहा लेने का काम किया है । महतो ने गडेरिया की महिलाओं को आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किये और अंत में गिरीडीह से लोकसभा आजसु प्रत्याशी चंदरप्रकाश चौधरी को वोट दे कर जिताने की अपील की ।

मात्र लोयाबाद तक सिमट कर रह गए हैं पूर्व जदयू प्रदेश अध्यक्ष

पूर्व युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने अपने संबोधन में कहा कि जलेश्वर महतो की राजनीति अब सिर्फ लोयाबाद में ही सिमट कर रह गयी है । उनका कहीं कार्यक्रम नहीं होता इसलिए उन्हें विधायक का नहीं पार्षद का चुनाव लड़ना चाहिए ।

सभा की अध्यक्षता सोनू कुमार महतो और संचालन डब्लू आलम और धन्यवाद ज्ञापन मनोज मुखिया ने किया। इस मौके पर सोनू सम्राट, प्रकाश नोनिया,गीता सिंह ,इस्राफील अंसारी, हरेन्दर चौहान, भुटका यादव, दिनेश रवानी, मनोज चौहान, बीर सिंह, डब्लू आलम,रामा सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 31st, 2019 by Pappu Ahmad