धनबाद, बाघमारा प्रखंड में बाँसजोड़ा के कांटा घर के समीप बुधवार को हुए गोलीकांड में भीड़ द्वारा दबोचे गए कथित शूटर विक्की को पुलिस ने सदर अस्पताल में ले जाकर मेडिकल कराया। जहां आरोपी विक्की ने गोली कांड मामले में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो का हाथ होने से इनकार किया हैँ और कहा कि उसे फंसाया गया है कई लोगों के द्वारा उसे जबरन बन्दुक की नोक पर उससे विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ बयान दिलाया गया। उसका इस हत्याकांड से कोई वास्ता नहीं है।वही पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए लाए जाने के दौरान आरोपी के परिजन भी सदर अस्पताल परिसर में मौजूद थे,जिन्होंने बताया कि विक्की ऑटो चलाता है। उसका इस गोलीकांड से कोई वास्ता नहीं है। उसे कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत फंसाया है और बुरी तरह मारपीट कर उस पर विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया है।मालूम हो कि बुधवार को बांसजोड़ा कांटा घर के समीप मुकेश तुरी नामक युवक को गोली मार दी गई थी। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीँ कुछ लोगों विक्की को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट किया था इसी मामले में आज विक्की ने यह बयान दिया कि उसे किसी ने नहीं भेजा था कुछ लोगों ने बन्दुक की नोक पर उससे यह बयान कल दिलवाया था,
बाघमारा के बांसजोड़ा में हुए गोलिकांड मामले के कथित सूटर विक्की ने कल दिए अपने बयान से लिया यू टर्न,

Last updated: अक्टूबर 13th, 2022 by