Site icon Monday Morning News Network

25 लाख की चोरी के मामले में बाघमारा डीएसपी जाँच को पहुँचे

baghmara-dcp-inspection-on-high-profile-theft-gomo

चोरी की छानबीन करती डॉग स्क़्याड की टीम

हरिहरपुर थाना अंतर्गत लोको बाजार गोमो स्थित जकीउर्रहमान उर्फ स्व, सोना के बंद आवास से 30 हजार नगद सहित सोना चांदी, डाईमण्ड सेट, लेपटॉप सहित अन्य सामान जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है, की चोरी के मामले में शुक्रवार को बाघमारा डी एस पी मनोज कुमार सी आई एस एफ डॉग स्कॉवर्ड टीम के साथ, भुक्त भोगी के घर पहुँच कर जाँच पड़ताल किये ।

उन्होंने बताया कि इस घर में कोई मर्द नहीं है सभी महिलायेंं हैं । कितना का चोरी है, सही पता नहीं चल पा रहा है । घर के सारे मर्द विदेश के काम करते हैं । जिसने भी चोरी किया है , उसे घर की सारी गतिविधि मालूम होगी । जाँच हो रही है, बहुत जल्द मुजरिम को पकड़ लिया जाएगा ।

मालूम हो कि स्व, सोना की पत्नी 15 दिन पूर्व घर में ताला मारकर बेटियों के साथ मायके टाटा जमशेदपुर चली गई थी, 15 दिन बाद बीते गुरुवार जब वह गोमो अपने घर आई तो देखा कि घर में चोरी हो गई है । उन्होंने लिखित हरिहरपुर पुलिस को दी है । जाँच टीम में तोपचांची इंस्पेक्टर सुरेश मुंडा, हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनु भगत, ए एस आई विजय कुमार , ए एस आई सुधीर पण्डित सहित अन्य जवान मौजूद थे ।

Last updated: अप्रैल 19th, 2019 by Nazruddin Ansari