कतरास (धनबाद) । बाघमारा के बरोरा थाना इलाका के चिटाही गाँव स्थित एक किराना दुकान से 100 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की है। मामले को लेकर बरोरा थाना पहुँची निशा मुर्मू ने कहा कि गांजा तस्करी और खरीद बिक्री के आरोप में किराना दुकानदार सुखी साव को गिरफ्तार कर उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड अंकित कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा। आज के इस कार्यवाही में बरोरा थानेदार बंधन तिर्की ,एस आई उपेंद्र और एसआई सरथ भी शामिल रहे।
Last updated: मई 30th, 2021 by