Site icon Monday Morning News Network

मोबाइल चोरी मामले में नियामतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Fail photo

नियामतपुर -बढ़ते मोबाइल चोरी की घटनाओं पर नियामतपुर पुलिस ने अंकुश लगाने का प्रयास करते हुए मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्यों की निशानदेही पर दर्जनों चोरी के मोबाइल सेट बरामद किये है. उक्त मोबाइल पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलो पश्चिम बर्धमान, बाँकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, हुगली, पूर्व बर्धमान समेत झारखण्ड राज्य के अन्य शहरो से चोरी किये गए थे. इस विषय पर कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि जामुड़िया थाना अंतर्गत दामोदरपुर निवासी चिंटू घोष की शिकायत पर केस संख्या -282 /18 बीते 23 जुलाई को दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई थी.

जिसके आधार पर कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी स्थित नोनिया पाड़ा निवासी बलराम नोनिया (26) और सलानपुर थाना के होदला निवासी राजमन चौहान (19) को चिनाकुड़ी नोनिया पाड़ा से गिरफ्तार किया गया था. जिसे नियामतपुर पुलिस द्वारा कोर्ट से दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर 30 कीमती व ब्रांडेड मोबाइल फोन, दर्जनों सिम एवं मेमोरी कार्ड आदि बरामद किये गए. नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि दोनों आरोपियों की रिमांड अवधी पूरे होने पर उन्हें गुरुवार की सुबह वापस आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.

Last updated: जुलाई 26th, 2018 by News Desk