Site icon Monday Morning News Network

प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए

मंचासीन तृणमूल नेता व नेत्री

दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित एडीडीए के सामने मंच बना कर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद और महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेट्रोल डीजल एवं गैस की कीमतों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारे लगाएं एवं पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की गई । प्रदर्शन के दौरान महिला तृणमूल कांग्रेस के नेत्री व नगर निगम के एमआईसी राखी तिवारी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दिए जाने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा दिन-प्रतिदिन गैस का दाम बढ़ रहा है।

नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के पहले देशवासियों को आश्वासन दिया था कि अच्छे दिन आएंगे देश भ्रष्टाचार से मुक्त होगा काले धन विदेशों से लाया जाएगा लेकिन हर माह पेट्रोल डीजल में वृद्धि किए जाने से मंहगाई आसमान छु रहे है ,मोदी के वादे झूठे साबित हो रहा है। ऐसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री को पद पर रहने का कोई हक नहीं है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। मंहगाई के खिलाफ शहरवासियों को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए।छात्र नेता कौशिक मंडल ने कहा पेट्रोल डीजल वृद्धि के कारण सबसे अधिक तकलीफ किसानों को झेलना पड़ रहा है ,एक तरफ केंद्र सरकार उनके अनाजों के उचित दम नहीं दे रहें न ही किसानों को ठीक प्रकार से ऋण ही दे पा रहे है उन्होंने कहा कि अब डीजल के दमों में वृद्धि होने से साधारण लोगों के साथ-साथ किसानों को खेती करना मुश्किल हो गया है।इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के मृगेन पाल,अमिताभ बनर्जी,धमेंद्र यादव,विप्लव विश्वास,मानस राय,आशिमा चक्रवर्ती,देव्रत साई दीपंकर लाहा सहित काफी संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल थे.

Last updated: जून 13th, 2018 by Durgapur Correspondent