Site icon Monday Morning News Network

अच्छे दिन और भ्रष्टाचार मुक्त भारत वाला डायलोग जुमला था – वंशो गोपाल चौधरी

फ़ाइल फोटो

केंद्र सरकार की गलत नीतियों और दिनों-दिन बढ़ती मंहगाई के विरोध में मंगलवार को माकपा जोनल कमेटी की ओर से एनएसबी रोड स्थित अंजना सिनेमा हॉल के समीप एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण मंहगाई आसमान छू रही है.

लगातार पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं. जिसके कारण आम लोगों द्वारा उपयोग किये जाने वाले रोजमर्रा की वस्तुओं का मूल्य चरम पर है. श्री चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने तथा अच्छे दिन लाने की जो घोषणा की थी वह सिर्फ घोषणा ही रह गई.

जबकि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव आने वाली है. उन्होंने कहा जनता ने भाजपा के अच्छे दिन देख लिए हैं, इस बार के चुनाव में जनता अपना मत देकर उनके अच्छे दिनों का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की दलाल बन गई है, सिर्फ चुनिन्दा औधोगिक घरानों को ही भाजपा सरकार से लाभ मिल रही है.

श्री चौधरी ने राज्य सरकार की नीतियों की भी जमकर भर्त्सना की. सभा में आसनसोल लोकसभा के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, रानीगंज नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अनूप मित्रा, किशोर घटक, संजय प्रमाणिक, हेमंत प्रभाकर समेत काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 30th, 2018 by Raniganj correspondent