Site icon Monday Morning News Network

लाठीचार्ज में जख्मी कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख

मधुपुर-युवक कांग्रेस द्वारा झारखंड विधानसभा घेराव के दौरान लाठीचार्ज में जख्मी कार्यकर्ता से मिलने रविवार को जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख मधुपुर पहुँचे । कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि जब -जब जुल्म हुआ है कांग्रेस मजबूत हुई है । यह घटना कायरता को दर्शाता है।

लोकतंत्र में सत्ता पक्ष को सहनशीलता और सच सुनने की हिम्मत नहीं रही। जिस तरह यहाँ साधु-सन्यासी से लेकर नोजवानों के साथ बदसलूकी की जा रही है। प्रशासन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है । इससे राज्य की जनता भयभीत और आक्रोशित है । सत्ता फासीवाद के रास्ते पर चल रही है ।

स्थानीय निकाय में दमन के लिए विधेयक लाया गया । ठेका मजदूरों का हक मारा गया । उद्योगपतियों के दबाव में भूमि संशोधन बिल लाया गया। एक और सरकार विद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण की बात करती है ,जबकि हजारों विद्यालयों को विलय कर बंद करने का फरमान जारी किया गया ।

भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया। यह मानसून सत्र काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा ।मौके पर प्रोफेसर राम तपस्वी सिंह ,युवक कांग्रेस नेता मोहम्मद सैफ अहमद ,छोटू यादव, लालू ,टार्जन समेत कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 22nd, 2018 by Ram Jha