Site icon Monday Morning News Network

सेंदरा पुल की जर्जर सड़क का विधायक प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण , जताई नाराजगी

जर्जर सड़क का निरीक्षण करते नेतागण

लोयाबाद कतरास -करकेन्द मुख्य मार्ग के सेंदरा पुल की जर्जर सड़क का विधायक प्रतिनिधि सह एटक के केंद्रीय सचिव शरद महतो ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ निरीक्षण किया। उनके साथ मनोज मुखिया, डब्लु आलम रामा सिंह दिनेश रवानी, हरेंद्र चौहान अनिल मिर्धा ,सुनील रॉय कृष्ना निषाद सुरेश महतो, उमेश चौहान आदि लोग शामिल थे।

जर्जर सड़क की हालत देखकर महतो ने अपने स्तर से तत्काल मरम्मत की घोषणा करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी से सड़क बनाने की बात की जाएगी। वरिष्ठ नेता प्रकाश नोनिया की मौजूदगी में शरद ने कहा कि ऐसी संवेदनशील जगहों पर भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौन हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग इसपर अविलंब काम लगाकर सड़क बनाये अन्यथा भाजपा समर्थक विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगा।

वरिष्ठ नेता प्रकाश नोनिया ने कहा कि पुल भी जर्जर अवस्था में पहुँच चुकी है।यह रेलवे पुल है। इस पुल से दर्जन भर ट्रेनें रोजना गुजरती है। रेलवे भी इस इस पुल की बदहाली के लिए जिम्मेवार है। प्रकाश ने कहा कि इस पुल की जर्जरता से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को अवगत कराकर रेलवे अधिकारियों की नींद से जगाया जाएगा।

कतरास-करकेंद मुख्य मार्ग में लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेंदरा में वनवे ब्रिज है। ब्रिज के ऊपर रेलगाड़ी और ब्रिज के नीचे सड़क मार्ग है। 24 घंटे व्यस्तइस सड़क में पुल के ठीक नीचे सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे उभर आएं हैं। आलम यह है कि , इस वनवे पुल में गाडियाँ जर्जरता के चलते अपने दिशा में जाना पसंद नहीं करते।

दोनों तरफ की गाडियाँ एक ही साइड से गुजर रहे हैं। इस कारण यहाँ जाम की स्थिती बनी रहती है,और दुर्घटना की आशंका भी। सड़क की जर्जरता महीनों से है। अखबारों ख़बर भी प्रकाशित हुई।बावजूद सड़क बनाने तो विभाग द्वारा जानकारी लेना भी जरूरी नहीं समझा गया।

Last updated: अगस्त 8th, 2019 by Pappu Ahmad