Site icon Monday Morning News Network

भारी बारिश से ढह गया बीसीसीएल अनुदानित विद्यालय

लोयाबाद -बी सी सी एल द्वारा अनुदानित संचालित लक्ष्मी देवी विद्या मंदिर विद्यालय के भारी वर्षा होने के कारण विद्यालय के चार कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। दो कमरे पूरी तरह से टूट गए और दो कमरे के छत का एडबेस्टर सीट गिर गया जिससे कार्यालय सहित विद्यालय के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गये।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णा पंडित ने लोयाबाद कोलियरी परियोजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि दिनांक 27/07/2019, शनिवार की रात में भारी बारिश L0होने के कारण विद्यालय के चार कमरा में दो कमरा पूरी तरह टूट कर गिर गये और एक कार्यालय सहित दो कमरा क्षतिग्रस्त हो गये है जहाँ 100 बच्चे बाल बाल बचे ओर विद्यालय सोमवार से बन्द कर दिया गया है ।

विद्यालय के प्राचार्य कृष्णा पंडित जी से पूछने पर बताये कि पहले भी कई बार लोयाबाद कोलियरी परियोजना पदाधिकारी की सूचना दी गई थी लेकिन प्रबंधक ने एक नहीं सुनी और देखने तक नहीं पहुँची। अगर प्रबंधक विद्यालय को पहले देखकर इसकी पहल करते तो ऐसी घटना नहीं होती।

अगर यह दिन की घटना होती तो ये बहुत बड़ा हादसा हो सकते थे । विद्यालय के प्राचार्य ने बताये की फिलहाल विद्यालय में 100 बच्चे एवं चार शिक्षक प्रभावित हुए तथा कक्षा को पूर्ण रूप से स्थागित कर दिया गया है ।

प्रबंधक से मांग करते हुए पत्र द्वारा किया गया की नई ज़गह एवं नये भवन का निर्माण किया जाए ।

Last updated: जुलाई 30th, 2019 by Pappu Ahmad