Site icon Monday Morning News Network

बछई मुखिया वीरेंद्र रजक ने विश्व शौचालय दिवस पर लोगों को किया जागरूक

चौपारण प्रखंड में आज विश्व शौचालय दिवस पर सभी को जागरूक करते हुए बछई पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक ने कहा की हम तभी स्वस्थ व निरोग रह सकते हैं जब शौच के लिए शौचालय का इस्तेमाल करेंगे। पंचायत वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता अपनाकर ही हम अपने एवं परिवार सहित आसपास के लोगों को स्वस्थ रखने की परिकल्पना कर सकते हैं और इसके लिए हमेशा शौच का इस्तेमाल शौचालय में ही करने की जरूरत है। इसको लेकर मुखिया वीरेंद्र रजक ने शनिवार को बछाई मोड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत सपने को साकार करना है इसके लिए हमें अपने आस-पड़ोस के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाए रखने के लिए शौचालय में ही शौच का प्रयोग करने की हमें प्रवृत्ति रखनी होगी वही इससे घर की इज्जत और देश की प्रतिष्ठा दोनों को बचाया जा सकता है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव समाजसेवी शंकर दयाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 19th, 2022 by Aksar Ansari