Site icon Monday Morning News Network

छात्र-छात्राओं ने पेश की देश भक्ति गीतों पर मनोमहक नृत्य

उपस्थित बच्चे व शिक्षकगण

पांडेश्वर -ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर नीलकंठ धर्मशाला में अभ्यास सत्र के दौरान देश भक्ति गीतों पर मनोमहक नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. अय मेरे वतन के लोगों गीत पर नृत्य नाटिका पेश कर छात्र-छात्राओं ने उपस्थित लोगों को आँख में आँसू ला दिया.

देश भक्ति के अन्य गीतों पर नृत्य पेश कर और नाटिका प्रस्तुत करके खूब ताली बटोरी. शिक्षक सतीश सिंह और समाजसेवी डी. चटर्जी आदि अतिथियों ने ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र के प्राचार्य हेमन्ती बसु को छात्र-छात्राओं को नृत्य की अच्छी शिक्षा देने के लिये आभार जताते हुए कहा कि पांडेश्वर की शान ध्रुपपति न्रत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने कोलइंडिया चैयरमेन के सामने भी अपनी कला की प्रस्तुति पेश करके पुरस्कार का हकदार बने है. और आगे भी इस स्कूल की प्रतिभा में निखार आये. इस अवसर पर नृत्य का परीक्षण लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 13th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent